Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीनियर सेकेंडरी स्कूल रझूं में किशोर स्वास्थ दिवस मनाया

पालमपुर,संसार शर्मा
सीनियर सेकेंडरी स्कूल रझूं में किशोर स्वास्थ दिवस मनाया गया। जिसमें उपस्थित बच्चों को पीएचसी रझूं के डॉ विकास राणा ने शारीरिक मानसिक बदलावों ,के बारे में जानकारी को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को हार्मोनल परिवर्तन मासिक धर्म बारे,शरीर की सरचना बारे विस्तारपूर्वक बताया।
ब्लॉक भवारना से आई स्वास्थ्य शिक्षिका दया देवी ने उपस्थित 131बच्चों को जीवन के 1000 दिनों से शुरुआत करते हुए स्वस्थ दिनचर्या, स्वस्थ आदतों,दांतों की,आखों की देखभाल ,मासिक धर्म  स्वच्छता बारे, निक्सय मित्र,फूड पाइप में कुछ फंस जाने पर हेमलिच तकनीक बारे जानकारी दी गई । 
पांच बच्चों ने भी बारी बारी अपने विचार रखे उत्साह बढ़ाने के लिए  बच्चों को स्कैच दिए गए। प्रधानाचार्य ने भी विचार रखे एवम स्वास्थ विभाग से आई हुए टीम का आभार जताया ।बच्चों को फल बांटे गए एवम धन्यवाद के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ।

Post a Comment

0 Comments

जयराम ठाकुर का सरकार पर निशाना