जवाली ,राजेश कतनौरिया
जवाली उपमंडल के तहत कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा भरमाड द्वारा ग्राम पंचायत हरनोटा में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने आए हुए लोगों को बैंकों की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। पवन कुमार ने मुद्रा लोन, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि कभी भी बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें। कभी भी ओटीपी शेयर न करें। उन्होंने कहा कि बैंक कभी भी ग्राहकों से बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी फोन पर नहीं मांगता है। इस मौके पर बैंक कर्मी अनिल मनकोटिया, विक्रमजीत सिंह, पंचायत प्रधान रक्षा देवी इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments