Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अंडेमान निकोबार के 21 द्विपों के परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से रखे जाने पर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने प्रधानमंत्री आभार व धन्यवाद किया

पालमपुर, रिपोर्ट 
जहाँ अंडेमान निकोबार के 21 द्विपों के परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से रखे जाने पर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बेहद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नरेंद्र  मोदी  का   आभार एवं धन्यवाद किया है । वहीं पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री  मोदी ओर विशेष कर हिमाचल के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू का ध्यान भारतीय सेना के पहले परमवीर चक्र विजेता एवं पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी मेजर सोमनाथ के पैतृक गांव डाढ की ओर दिलाते हुए कहा है कि किस तरह इस जांवाज सैन्य अधिकारी ने मातृ भूमि की रक्षा करते करते अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऐसे में उनकी जन्म स्थली में उनकी यादगार में कुछ भी नहीं है। 
जिससे कि इस क्षेत्र की भावी पीढ़ी को यह पता चल सके कि मां भारती के इस लाल ने मातृभूमि की रक्षा करते करते किस तरह अपनी शहादत दी है। पूर्व विधायक ने बताया कि भारतवर्ष को मिली आजादी के मात्र ढाई महीने के अंतराल में ही पालमपुर के इस 24 वर्षीय महान वीर सपूत ने जिस अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राणों को न्योछावर किया है। उनकी यह वीरगाथा उनकी जन्म स्थली में स्मारक बनाकर बाकायदा वहाँ इस परमवीर चक्र विजेता की प्रतिमा स्थापित करके जिस तरह अंडेमान की सेलूअलर जेल परिसर में वीर क्रांतिकारियों की वीरगाथा को आडियो द्वारा उजागर किया जाता है। उसी तर्ज पर एम पी थेटर के माध्यम से मेजर सोम नाथ शर्मा सहित प्रदेश के इन चारों परमवीर चक्र विजेताओं की वीरगाथा प्रदर्शित होनी चाहिए । 
पूर्व विधायक ने स्थानीय विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल को  अवगत करवाना चाहा है कि बतोर विधायक उन्होंने डाढ में मेजर सोम नाथ का स्मारक व डाढ चोक पर पालमपुर की ओर जाने वाली सडक पर मेजर सोम नाथ व धर्मशाला की ओर जाने वाले मार्ग पर चामुण्डा नन्दिकेश्वर न्यास के प्रवेश द्वार बनाने की मांग को विधान सभा में प्रमुखता से उठाया था । उन्होंने आग्रह किया है कि अव अपने प्रभावशाली पद से इसे सिरे चढाने की जरुर पैरवी करें ।

Post a Comment

0 Comments

पब्बर नदी में अनियंत्रित होकर गिरी कार