Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कंड़बाड़ी होली मेला संपन्न,गगन सिंह नैन पंचायत प्रधान ने किया समापन

पालमपुर, रिपोर्ट 
होली महोत्सव का ध्वज कमेटी सदस्यों  को गगन सिंह प्रधान नैन पंचायत सौंपते हुए मेला का समापन किया ।     कंड़बाड़ी होली मेला झंडा उतार कर मुख्य अतिथि गगन सिंह नैन पंचायत प्रधान  ने होली मेला  कमेटी को सौंप कर समापन किया। प्रेस को जारी बयान में अमर नाथ सेठी ,प्रेस सचिव होली मेला कमेटी कंड़बाड़ी ने बताया कि,3 दिवसीय होली महोत्सव विभिन्न प्रकार की खेलो जिसमे वाली बाल मे विजेता खुंडियां की टीम,उपविजेता कंड़बाड़ी,रस्सा कसी मे विजेता महिला मंडल ओडर उपविजेता युवक मंडल कंड़बाड़ी,धीमी गति से स्कूटी दौड़ में प्रथम हंस राज हंसू,बाइक धीमी रेस मे अश्वनी कुमार,कुर्सी दौड़ मे श्रीमती भारती,और अक्षय विजयी रहे ।
सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम असीम म्यूजिकल ग्रुप,मंजीत डोगरा म्यूजिकल ग्रुप,बॉबी हमीरपुर से ,हास्य कलाकार मंडी से सरदार हरबंस सिंह अरोड़ा ने मंडियाली भाषा में दर्शकों को हंसा 2  लोटपोट कर दिया।
इस बार नया कार्यक्रम ड्रेन इंटरनेशनल ब्यूटी एवम वेलनेस अकादमी के कलाकारों जिनमे मुख्य मिस नीलम,पल्लवी,सुदेश,सोनाली,रुचि,विजय,विशाल ,ईशा इत्यादि ने मंच पर रैम्प वाक करके जलवा बिखेर कर जनता का भरपूर मनोरंजन किया। 
मेला कमेटी अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने मेले को शांतिपूर्ण कामयाब करने के लिए प्रशासन,बिजली,लोक निर्माण विभाग ,जल शक्ति,साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधियों,एवम जनता ,सभी अखबारों के रिपोटर्स  का गांव के मेले को प्रचारित करने के लिए भी धन्यवाद किया। मेला कमेटी के सचिव भारत भूषण ,ओमप्रकाश,संसार चंद शर्मा,कमल किशोर नागु,हुकुम, ओम प्रकाश मास्टर ,मदरसी,दलीप ,राजेश शर्मा,सुख देव, अजू, संजू वर्मा,मनसा राम जरयाल,मधु,गुरमुख सिंह,कुलतार,कालू,इत्यादि सभी सदस्यों का भी धन्यवाद किया। 
जिन्होंने रात दिन एक करके तन मन जेब से धन खर्च करके कामयाब बना कर सभी गांव वासियों को घर के पास मनोरंजन उपलब्ध करवाया। कमेटी के सभी सदस्यों ने  आशीष बुटेल मुख्य संसदीय सचिव हिमाचल सरकार का भी मेले का उद्घाटन करने आर्थिक मदद करने कंडबाड़ी क्षेत्र को विशेष तोहफा देने के लिए भी  धन्यवाद किया।

Post a Comment

0 Comments

एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र से हवाई अड्डा तक होगा तटीकरण