Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्ट्रीय राजमार्ग मिलवा के किनारे खड़े टैंकर से मिली लाश

स्थानीय लोगो में दहशत ,थाना इंदौरा के अंतर्गत लाशें मिलने का सिलसिला जारी 

जवाली , रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

थाना इंदौरा के अंतर्गत आती चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन मिलवा पंचायत पर पड़ते राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े भारत पेट्रोलियम के टैंकर RJ19GB0712 से आज एक शव मिलने का मामला सामने आया है ! जिसके कारणवर्ष ठाकुरद्वारा में दहशत का माहौल  है।




बताया जा रहा है की आय दिन थाना इंदौरा के अंतर्गत आने वाले गांव में ऐसे मामले सामने आ रहे है। लोगो में ऐसी घटनाओ को सुन के एक दहशत का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है  की टैंकर लगभग 3 दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग में ही खड़ा था।मंगलवार को एक मजदूर ने जब इस ट्रक में झांक कर देखा तो लाश मिलने का मामला सामने आया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।ठाकुरद्वारा चौकी प्रभारी रमेश ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। 

पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत करवाया गया तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।मृतक की पहचान मलकीयत सिंह सुपुत्र रणवीर सिंह गांव अमबाडा डाकघर खून तहसील मजालता जिला उधमपुर 39 वर्ष के रूप में हुई है।



Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये