Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा मंडल जवाली की हुई महत्वपूर्ण बैठक

  14 अप्रैल को संविधान रचयिता भीमराव अंबेदकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाने की रूपरेखा तैयार की गई

ज्वाली, रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

भाजपा मंडल जवाली की महत्वपूर्ण बैठक शिव मंदिर कैहरियां (मडां) में मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान की अध्यक्षता में हुई जिसमें जिला महामंत्री राजेश काका ने विशेषतौर पर शिरकत की। 

बैठक में सर्वप्रथम 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना मनाने तथा 14 अप्रैल को संविधान रचयिता भीमराव अंबेदकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाने की रूपरेखा तैयार की गई। मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान ने कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा, वहीं 14 अप्रैल को समरसता दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोस चुनावों के लिए अभी से कमर कस ली है तथा हर घर तक जाकर जनता को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को भाजपा की विचारधारा में शामिल किया जाएगा तथा भाजपा की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की जाएगी।

 उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी तथा इस बार कांगड़ा-चंबा लोस क्षेत्र के उम्मीदवार को जवाली से रिकॉर्डतोड़ मत दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता लोकसभा चुनावों में ही कांग्रेस को इसका मुंहतोड़ जबाब देगी।


 

Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश