Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ज्वाली में 1 मई तक लगातार दिन के 12बजे से शाम के 4बजे तक भागवत कथा का आयोजन

                      सिद्धपुरघाड के समस्त गांववासियों ने आसपास की पंचायतों के लोगों से अपील की है

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

सिद्धपुर घाड निवासी सवर्ण सिंह गुलेरिया और इंदु गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्वाली के अंतर्गत पंचायत सिद्धपुरघाड में सोसाइटी के पास माता के मंदिर में समस्त गांववासियों के सहयोग से साप्ताहिक यानी 24 अप्रैल से 

 1 मई तक लगातार दिन के  12बजे से शाम के 4बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा । जिसमें वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक श्रद्धेय श्री क्षेत्रपाल अटल शास्त्री अपने प्रवचनों से भक्तजनों को निहाल करेंगे । 

सिद्धपुरघाड के समस्त गांववासियों ने आसपास की पंचायतों के लोगों से अपील की है कि साप्ताहिक भागवत कथा को सफल बनाने के लिए और वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक श्रद्धेय श्री क्षेत्रपाल अटल शास्त्री के प्रवचनों को सुनने के लिए बढ़चढ़ कर परिवार सहित पधारने का कष्ट करे !


Post a Comment

0 Comments

फेसबुक पर शेयर की थी देश और सेना विरोधी पोस्ट,आगे क्या हुआ जाइये