Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

समाचार पत्र सप्लाई कार चालक को पहनना पड़ेगा हेलमेट :हमीरपुर

                                   हमीरपुर पुलिस ने कार चालक का हेलमेट न पहनने पर काटा चलान 

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिले के मुस्करा थाना पुलिस ने एक समाचार पत्र सप्लाई करने वाली कार के चालक का हेलमेट न पहनने पर चालान काट दिया। मुस्करा कसबे के छह थोक मोहल्ले का रहने वाला पवन कुमार क्रूजर गाड़ी से अखबार की सप्लाई करता है। 

पवन कुमार का आरोप है कि बीती 18 अप्रैल को उनका ड्राइवर राठ कस्बे से जब अखबार की सप्लाई कर आ रहा था। तभी मुस्करा थाने में तैनात दरोगा नंद किशोर यादव ने गाड़ी रुकवाई और कार की फोटो खींच कर उसका एक हजार रुपए में चालान काट दिया। 

पुलिस ने एक हजार रुपए का जुर्माना लिया। ऐसे में अब कार चालक हेलमेट पहनकर कार चलाने को मजबूर है। यह चालक जहां भी कार लेकर जाता है हेलमेट लगाए रहता है। जिसे देख कर लोग काफी अंचभित हैं की ये व्यक्ति ऐसा क्यों कर रहा है। 

कुरारा थाने में भी दो बार पुलिस ने इस तरह की चूक की थी। जिले के कुरारा थाने के दरोगा देवीदीन ने हेलमेट न लगाने पर कार चालक का एक हजार रुपए में चालान काट दिया था। वहीं, थाने के दूसरे दरोगा तीरथ राज पांडेय ने सीट बेल्ट न लगाने पर बाइक चालाक का एक हजार रुपए का चालान काट दिया था। 


Post a Comment

0 Comments

अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज