Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हट जा ताऊ पाछे ना...बुराड़ी मेला में पूनम सरमायक का जलवा जमकर थिरके दर्शक, रत्न ज्वेलर्स एमडी राजा सिंह मल्होत्रा रहे मुख्यातिथि




पधर(मंडी), सोनिका ठाकुर
द्रंग के दो दिवसीय बुराड़ी मेला में की सांस्कृतिक संध्या में शिमला की लोक कलाकार पूनम सरमायक ने जमकर धमाल मचाया। पुनम सरमायक की सुरीली आवाज को सुनने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों का हुजूम उमड़ा। उरला के यादव चौहान ने भी शानदार प्रस्तुतियां पेश कर वाहवाही लूटी।
संध्या में रत्न ज्वेलर्स एमडी राजा सिंह मल्होत्रा और उनकी धर्म पत्नी बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। दीप प्रज्वलन के साथ ही संध्या का विधिवत आगाज किया गया।
इस दौरान उरला के यादव चौहान ने देव धुन से संध्या का आगाज किया। आज कल याद कुछ और रहता नहीं, इस गरांये देया लंभरा हो, चंबा आर की नदियां पार, वार धुपड़ी ते पार छाया, सेबे रा सीजन लाना लाड़ी गुडिये, आरा हिले बलिया हिले छपरा हिले ला गीत प्रस्तुत कर पंडाल को नचाया।
स्टार कलाकार पूनम सरमायक ने मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर, जग घुमया सारा, हट जा ताऊ पाछे ना, लंदन का ठुमका, में तो आई हूं यूपी बिहार लूटने, चिकनी चमेली, बीड़ी जलाई ले जिगर में बड़ी आग है, तेरी आंखों का यह काजल, मैं तो लुट गया, दर्दे दिल, रोहड़ू जाना मेरी आमिये, बड़ियां जो तुड़का, घरो री चाबी भूली तेरे कमरे, जानू जानू बोले ला सुन पगली, गड्ढे ते ना चढ़दी, मेरे नचदी ते पैर बीच विष पे गया आदि फिल्मी, पंजाबी और पहाड़ी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाया।

पूनम ने दर्शकों की अन्य फरमाइश भी पूरी की। मंच संचालिका निशा ठाकुर ने अपने अनूठे अंदाज से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाया। 
इस दौरान पंचायत प्रधान शुभम शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट