Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

20 साल के युवक की ब्यास नदी में डूबने से हुई मौत

                                      जिला काँगड़ा के नूरपुर में हुआ ये दर्दनाक हादसा 

नूरपुर,रिपोर्ट नवीन शर्मा 

जिला काँगड़ा के नूरपुर में हुआ ये दर्दनाक हादसा जिसमे ब्यास नदी में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है की युवक अपने फूफा की मौत पर नूरपुर आया हुआ था। जिसमे वह डीओ में हो रही रस्मो में सम्मलित था। बताया जा रहा है की जब युवक के साथ यह घटना हुई तब युवक अपने फूफा की कपड़ने धोने की रस्म को पूरी करने गया था। 

जहा कपड़े धोने के बाद जब सब नहाने नदी में उतरे तो युवक उसमे डूब गया। स्थानीय लोगो ने और युवक के रिश्तेदारों ने उसे तलाशने का प्रयास किया लेकिन उनको युवक का मृत शव ही मिला। यह घटना पुलिस थाना फतेहपुर के तहत आती पंचायत रियाली में घटी। वही दूसरी और बात करे युवक के परिजनों की तो घर में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। 



Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक