Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नेशनल एथलीट शिव कुमार दुकान में बेच रहे है समोसे

                                हिमाचल प्रदेश के लिए 20 बार नेशनल खेल चुके है शिव कुमार 

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिले में नेशनल एथलीट शिव कुमार छोटी सी दुकान में चने समोसे बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। हिमाचल प्रदेश के लिए 20 बार नेशनल खेल चुके है शिंव कुमार। शिव कुमार की लाख कोशिसो के बाद भी खेल विभाग में नौकरी नहीं मिली जिस कारणवर्ष वह काफी हताश है। उन्होंने हमारे प्रदेश का नाम 20 बार रोशन किया है अपनी मेहनत से तो उनको इतनी तकलीफे क्यों उठानी पड़ रही है। उनके लिए प्रदेश सरकार को कुछ सोचना होगा उनके लिए कोई न कोई विशेष कदम सरकार को उठाने होंगे। 




Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये