Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऊना जिले में घायल पत्रकार के घर पहुंचे उप मुख्यमंत्री

            जिला उन में ट्रक ऑपरेटरो के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार सुरेंदर शर्मा से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम 

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

जिला ऊना के आइओसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के बाहर ट्रक ऑपरेटरों द्वारा पत्रकारों पर हुए हमले मामले को लेकर चारों तरफ निंदा हो रही है। बुधवार को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा के घर पहुंचे। 

उप मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा के घर पहुंचे उनके स्वास्थ की जानकारी लेने। इस दौरान जिला मुख्यालय के प्रेस क्लब के तमाम पदाधिकारी और सदस्य भी सुरेंद्र शर्मा के घर पर मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री ने घायल पत्रकार का कुशलक्षेम जानने के साथ ही आखिरी तक पूरी घटना की जानकारी हासिल की। 

उप  मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए कहा कि मीडिया पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को मामले में जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का आईना है और पत्रकारों पर यह हमला बहुत ही निंदनीय है। मीडिया हमेशा समाज की अच्छाई के लिए ही आवाज उठाता रहा है। 


Post a Comment

0 Comments

28 नवंबर को तपोवन में विधानसभा का घेराव करेंगे परिवहन और अन्य विभागों के पेंशनर