Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लांगणा मे बच्चो के अभिभावकों व अध्यापको की हुई बैठक

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लांगणा मे बच्चो के अभिभावकों व अध्यापको की हुई बैठक 

जोगिंदर नगर, रिपोर्ट जतिन लटावा 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लांगणा तह ० जोगिंदर नगर जि ० मंडी मे प्रधानाचार्य श्री बालक राम  भारद्वाज की अध्यक्षता मे पाठशाला के बच्चो के अभिभावकों व अध्यापको की बैठक की गयी!
जिसमे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लांगणा जिला मंडी मे जॉन लडभड़ोल के अंडर-14 आयुवर्ग लड़को की खेलकूद प्रतियोगीता जो 31 मई से 2 जून तक  होने जा रही है उसके बारे मे अभिभावकों से विचार विमर्श किया गया। इस बैठक मे स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान श्री हरिनंद शर्मा और ग्राम पंचायत प्रधान श्री चद्रमनी राणा तथा अन्य पंचायत के गणमान्य उपास्थि रहे।
 तथा उक्त गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार भी प्रस्तुत किये अंत मे पाठशाला के प्रधानाचार्य  बालक राम भारद्वाज ने गणमान्य अभिभावकों के  समक्ष इस खेल कूद प्रतियोगीता को अभीभावको के सामजस्य से निभाने कि जिम्मेवारी प्रस्तुत की। भरद्वाज ने या भी कहा की बिना स्कूल प्रबंधन समिति व स्थानीय जनता के पाठशाला की प्रतियोगिताओं को निभाना कठिन होता है। ऐसी प्रतियोगिताओं में सभी की साझेदारी अति आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक