Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोस चुनावों में भाजपा चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी

  यह बात संसदीय सहप्रभारी राजीव भारद्वाज ने केके पैलेस जवाली में आयोजित महाजनसंपर्क अभियान में कही

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोस चुनावों में भाजपा चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी तथा केंद्र में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। यह बात संसदीय सहप्रभारी राजीव भारद्वाज ने केके पैलेस जवाली में आयोजित महाजनसंपर्क अभियान में कही। संसदीय सहप्रभारी राजीव भारद्वाज ने कहा कि वर्ष 2024 में लोस चुनाव होंगे तथा हर भाजपा पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता को अभी से मैदान में डट जाना है।

उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता हर घर तक अपनी पहुंच बनाए तथा जनता को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाकर भाजपा की विचारधारा में शामिल करें ताकि भाजपा ज्यादा मजबूत होकर लोस चुनाव में जीत हासिल कर सके। संसदीय सहप्रभारी राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार जनहित में कार्य किया है तथा इसके चलते भाजपा का ग्राफ बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य भाजपा को जीत दिलवाना है।

भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने संसदीय सहप्रभारी राजीव भारद्वाज को शाल व टोपी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री दिनेश निखिल, भाजपा पदाधिकारी रविन्द्र गुलेरिया, बलवीर पठानिया, दिलबाग सिंह, पंडित विपन शर्मा, डॉ राजिंदर सिंह, सुलक्षण शर्मा कौल, परमजीत मनकोटिया, सूरज धीमान, अंशुल, आंनद गौतम, योगराज मेहरा, शालू नाथ, दिनेश पठानिया, ईशर दास, नरदेव सिंह, अविनाश सेठी, रोहित परमार, सुमित परमार, जगरूप जरियाल, आशीष जरियाल, मस्तान सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट