Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आईआईटी मुंबई से आये पर्यावरण विशेषज्ञ

     आईआईटी मुंबई से आये पर्यावरण विशेषिज्ञों द्वारा दी नसीहत पर काम कर रहा नगर निगम पालमपुर

पालमपुर,रिपोर्ट नवीन शर्मा 

नगर निगम पालमपुर के आईमा क्षेत्र में स्थापित कूड़ा सयंत्र केंद्र में बारिश के पानी व कूड़े के कारण  आसपास के क्षेत्र में वह न्यूगल नदी को प्रदूषित होने से बचाने हेतु नगर निगम ने कूड़ा संयंत्र स्थल पर इस समस्या से निपटने के लिए वैज्ञानिक विधियों से युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है जिसके चलते यहाँ तीन पौंड बनाए जा रहे है नगर निगम के कमिश्नर आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ दिन पूर्व आईआईटी मुंबई से पर्यावरण विशेषज्ञ डाक्टर दिनेश ने कूड़ा संयंत्र स्थल का दौरा किया था। 

जिसमें उन्होंने बरसात के पानी  और कूड़े से मिलकर रसायन के रूप में न्युगल नदी में न मिले, इसके लिए सुझाव दिये थे उन्होंने दौरे के दौरान यहाँ तीन पौंड बनाने की हिदायत निगम के अधिकारियों को दी थी जिसमें उन्होंने यहाँ यूकेलिप्टस,जामुन,केली के पौधे लगाने को कहा था। निगम कमिश्नर आशीष शर्मा ने बताया कि डा दिनेश द्वारा दिये गये सुझावों को अमल में लाते हुए पहले चरण में यहाँ एक पौंड बनकर तैयार हो चुका है जिसमें केली के पौधे भी रोपित किया गये है उन्होंने कहा की दूसरे और तीसरे चरण में यहाँ दो और पौंड बनाए जाएँगे जिसमें विशेषज्ञों द्वारा बताये गए पौधे रोपित किए जाएँगे जिससे कूड़ा संयंत्र केंद्र के आसपास हो रहे प्रदूषण से वहाँ के इलाक़े को बचाया जाएगा । 



Post a Comment

0 Comments

आशीष बुटेल के राजनीतिक प्रहार पर प्रवीन कुमार का पलट वार जव प्रदेश में आपदा आई थी तो किशन कपूर एम्स में उपचाराधीन थे