Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सिरमौर जिले में के राजगढ़ में खाई में गिरी कार

                                               राजगढ़ के पबौर में पेश आया हादसा 

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

सिरमौर जिला के राजगढ़ खैरी लानाचेत सडक पर मंगलवार सुबह तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है।

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जिसमें दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल है, जबकि दो मृतक पति पत्नी बताएं जा रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय पेश आया जब कार लानाचेता से राजगढ़ की ओर आ रही थी तो अचानक पबौर नामक स्थान पर गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों की पहचान कमल राज (40), जीवन सिंह (63) व उसकी पत्नी सुमा देवी (54) निवासी गांव फागू दाहन (राजगढ़) व रेखा (25) गांव थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है।

 डीएसपी मुकेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही नौहराधार चौकी व संगडाह थाने से पुलिस मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को रेस्क्यू करने का कार्य शुरू कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन