Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देवताओं की शोभायात्रा के साथ साहल मेला शुरू

 माता जालपा और देव पाइंदल ऋषि के भव्य मिलन के साक्षी बने सैकड़ों लोग,बीडीसी सदस्य घनश्याम उर्फ भाऊ ने पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ

मंडी,रिपोर्ट सोनिका ठाकुर 

माता जालपा भगवती सरौण और देव पाईंदल ऋषि डोलरा को समर्पित कुन्नू पंचायत का तीन दिवसीय किसान मेला साहल दोनों देवताओं की भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। पहली बार निकाली गई देव जलेब की अगुवाई बड़ीधार, बह, चेली पंचायत के समिति सदस्य घनश्याम उर्फ भाऊ ठाकुर ने की।  

गदयाड़ा गांव से माता की पादुका स्थली साहल मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भारी संख्या में महिलाएं, मेला कमेटी  सदस्य, ग्रामीण और देवलु उपस्थित रहे। महिला मंडल की सदस्यों ने नाटी डालकर दोनों देवताओं का जलेब में स्वागत किया। पादुका स्थली पर पहुंचते माता जालपा  इस दौरान माता जालपा भगवती और देव पाईंदल ऋषि डोलरा के जयकारे खूब गूंजे। मेला कमेटी के अध्यक्ष सुंदर शर्मा ने कमेटी की ओर से दोनों देवताओं का स्वागत किया। 

उन्होंने मेला के मुख्यतिथी को भी सम्मानित करते हुए उनका स्वागत किया। घनश्याम ठाकुर ने तीन दिवसीय साहल मेला की क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने मेला की शोभा बढ़ाने आए क्षेत्र के दोनों मुख्य देवताओं का स्वागत किया और लोगों की खुशहाली की मन्नत मांगी। उन्होंने मेला कमेटी को अपनी ओर से गयारह हजार की सहयोग राशि प्रदान की। इस मौके पर शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य मनोज ठाकुर, डीएसपी संजय कुमार यादव, पवन कुमार राव, कर्ण सिंह ठाकुर, स्थानीय वार्ड सदस्य हरीश कुमार बनेर, पाली पंचायत की पिपली वार्ड के सदस्य सुरेंद्र कुमार, माता के गुर तेज सिंह ठाकुर, पुजारी भगत राम, भंडारी तीर्थ ठाकुर, देव पाईंदल ऋषि के गुर बबलू, पुजारी चमन लाल, अच्छरू राम, मेला कमेटी के उपाध्यक्ष भुपेंद्र कुमार शर्मा, रोशन लाल बिष्ट, सुनील कुमार ठाकुर, योगेश शर्मा, खीरामणी शर्मा, शीला देवी, ललिता, प्रेमा देवी, गरिमा देवी, नवीन कुमार, भवन ठाकुर, ललित ठाकुर, मनीष कुमार, सुर्य कुमार, मुकेश कुमार, अजय कुमार सहित दर्जनों देवलु स्थानीय जनता मौजूद रही।



Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में मानकों से नीचे गिरी कई नदियों की जल गुणवत्ता