Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पधर पब्लिक स्कूल में हार्दिक रहा प्रथम स्थान पर

                                    समीक्षा दूसरे और ओनम कटारिया ने हासिल किया तीसरा स्थान

पधर,रिपोर्ट सोनिका ठाकुर 

पधर पब्लिक स्कूल का बोर्ड की दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम शत प्रतिशत रहा। मेधावी छात्र हार्दिक 700 में से 683 अंक लेकर बोर्ड की मेरिट में जहां 12वें स्थान पर रहा। वहीं स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। जबकि समीक्षा 668 अंक लेकर दूसरे और ओनम कटारिया 611 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। 

सराहनीय परिणाम रहने पर जहां स्कूल में जश्न का माहौल है। वहीं अभिभावकों हमें भी खुशी की लहर छाई है।स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हेमंत कुमार महंत ने इस उपलब्धि के लिए मेधावी विद्यार्थियों, मुख्य अध्यापक प्रवीण ठाकुर और अन्य स्टाफ को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि स्कूल के 14 विद्यार्थियों ने बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी थी। सभी प्रत्याशी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।



Post a Comment

0 Comments

हिमाचल की दो खिलाड़ी पहली बार महिला वनडे विश्वकप के फाइनल में