Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आजाद युवक मंडल भलाड़ द्वारा लगाए गए मीठे पानी के छबीले

         दर्जन भर सेवादारों ने दिनभर सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर ठंडे  मीठे व हलवा ,तरबूज बांटा 

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

जवाली  बिधान सभा के अधीन आजाद युवक मंडल भलाड़  द्वारा लव जौटा मार्ग पर भलाड में ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई जिसमें दर्जन भर सेवादारों ने दिनभर सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर ठंडे  मीठे व हलवा तरबूज आदि पिलाया और बांटा छबील को सुबह सात बजे से प्रारंभ कर दोपहर तीन बजे तक लगाया गया। 

जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ साथ सैकड़ों लोगों कि प्यास बुझाई गई वहीं आजाद युवक मंडल के अध्यक्ष करण पगरोत्रा ने कहा कि ज्येष्ठ माह की भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल जीव को पानी पिलाना उसे नया जीवन देने के समान है वहीं वही बुद्धिजीवियों ने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को जगह जगह प्याऊ लगानी चाहिए साथ में जीव जंतुओं के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए गर्मी के मौसम में यदि किसी व्यक्ति को ठंडे पानी की बूंद भी मिल जाए तो वह अमृत समान है हर एक मनुष्य को अपनी मेहनत की कमाई में से कुछ पैसा धर्म के कार्यों में अवश्य लगाना चाहिए ताकि उन्हें गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने का की गुणा फल प्राप्त हो सके इस मौके पर आजाद युवक मंडल भलाड़ के साथ साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस