Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश बेरोजगार प्रशिक्षित लाइब्रेरियन संघ का प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्रीव शिक्षा मंत्री को मांगपत्र सौंपा

                     15 दिन के भीतर सरकार ने रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू करने की करी घोषणा 

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

हिमाचल प्रदेश बेरोजगार प्रशिक्षित लाइब्रेरियन संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव किशोरी लाल के नेतृत्व में शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खु व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिला था तथा मांगपत्र सौंपा। प्रदेश महासचिव किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेशभर में पिछले 20 सालों से प्रशिक्षित लाइब्रेरियन रोजगार की आस में बैठे हैं लेकिन हमारी फरियाद को सुना नहीं जा रहा है।

उन्होंने कहा कि रोजगार की आस में कई प्रशिक्षित लाइब्रेरियन आयु सीमा पार कर चुके हैं तथा कई आयु पार करने वाले हैं। किशोरी लाल ने कहा कि पिछले 25 सालों में मात्र 85 पदों को ही भरा जा सका है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रशिक्षित डिप्लोमाधारकों की संख्या 30हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। मौजूदा समय में स्कूलों में लाइब्रेरियनों के हजारों पद रिक्त चल रहे हैं तथा लाइब्रेरियन न होने के कारण लाइब्रेरियों में पड़ी किताबें धूल फांक रही हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने 771 पदों को भरने की कवायद शुरू की थी परन्तु इन पदों को भरा नहीं गया। उन्होंने चेताया है कि अगर 15 दिन के भीतर सरकार ने रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू न की तो समस्त बेरोजगार लॉब्रेरियन अपने परिवार को साथ लेकर सड़कों पर हड़ताल करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष खीरी, कोषाध्यक्ष सजंय, जिलाध्यक्ष अंजना, महेंद्र मन्हास, केशव, प्रदीप, सुमंगला राणा, वेद, बिट्टू, देवेंद्र, जितेंद्र,महेश इत्यादि मौजूद रहे। 



Post a Comment

0 Comments