Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ढलवाड़ा में भारी बरसात के कारण पानी लोगों के घरों में घुसा

जवाली, राजेश कतनौरिया 
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम  पंचायत लाड़थ के  गांव ढलवाड़ा में देर रात भारी बरसात के कारण पानी लोगों के घरों में घुस गया है, गांव डलवाडा के स्थानीय निवासी, कुलतार चंद चौधरी,सुभाष चंद, रवि कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार, पिंक राज, ने बताया कि देर रात उनके घरों में पानी भर गया  है, और मकान के गिरने का खतरा बन गया है ।
उक्त लोगों का कहना है कि पंचायत ने आधी अधूरी नालियों का निर्माण करवाया है तथा सड़कों का पानी उनके घरों में घुस रहा है, ग्राम वासियों ने बताया कि वह  गरीब परिवार से संबंधित है तथा दिहाडी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं , लेकिन मकान के क्षतिग्रस्त होने पर जान माल का नुकसान होने का आशंका बनी हुई है।
     उक्त लोगों ने पंचायत लाडथ तथा लोक निर्माण विभाग के विरुद्ध भारी रोष प्रकट किया है।
       वही  इस संबंध में लोक निर्माण विभाग  रैहन के सहायक अभियंता अमित गुलेरिया ने कहा कि, बह शीघ्र नालियों से पानी की निकासी कर समस्या का समाधान करवाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

सड़क पर जमे पाले से फिसली बस, पांच पलटे खाकर गहरी खाई में गिरी