Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोहडू चड़गांव के सुंधा भौंडा में आग की भेंट चढ़ा मकान, लाखों का नुकसान

रोहडू,रिपोर्ट
रोहडू क्षेत्र में चडगांव के सूंधा भौंडा में छौहारा ब्लॉक ऑफिस के साथ राजाराम पुत्र रामू का मकान आग लगने से राख हो गया। घटना सोमवार शाम करीब 8-45 बजे हुई है। इस हादसे में एक दुकान, 2 कमरे और एक बैठक जलकर भस्म हुए है।

इस अग्निकांड के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है। आग पर अग्नि शमन विभाग स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों ने काबू पा दिया है।

इस घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ। आग के नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

अब PWD विश्राम गृह की बुकिंग होगी ऑनलाइन