Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधानसभा इंदौरा के भदरोआ में 261 ग्राम चिट्टा के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

                                                     52 हज़ार रुपए की ड्रग मनी सहित व्यक्ति गिरफ्तार

इंदौरा,रिपोर्ट शम्मी धीमान 

पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रतन के दिशानिर्देश अनुसार जिला में नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत रोजाना कोई न कोई नशा तस्कर को नशे सहित पकड़ने में पुलिस कामयाब हो रही है। आज फिर उसी अभियान के तहत जिला पुलिस ने एक बड़े नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आज नारकोटिक्स सैल की टीम ढांगू चक्की पुल के पास गश्त पर थी।

इस दौरान एक पंजाब नंबर कार जिसमें एक व्यक्ति सवार था, जो कि पठानकोट से डमटाल की तरफ जा रहा था। कार को रोककर जब नारकोटिक्स सैल की टीम ने जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 261 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) व 52 हज़ार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई। आरोपी की पहचान अशोक कुमार जालंधर के रूप में हुई है।शुरुआती जांच में पाया गया कि यह नशा तस्कर छन्नी बेली गाँव के रहने वाले बड़े नशा तस्करों के सम्पर्क में था और छन्नी बेली के नशा तस्करों का रिश्तेदार भी है। पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।





Post a Comment

0 Comments

95 हजार में बिका 15 माह का बकरा, वजन 130 किलो