Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नेवल वेटरन्स पालमपुर क्षेत्र ने मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष में ₹40000 का चेक दिया

                             इस अवसर पर  नेवल वेटरन्स के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

नेवल वेटरन्स पालमपुर के वरिष्ठ प्रधान  मुन्शी राम डोगरा ने कहा कि हिमाचल में जो आपदा आई है उसके लिए वैसे तो पेंशन से भी मुख्यमंत्री आपका राहत कोष में अंशदान चला गया था परंतु नेवल वेटरन्स सभा ने यह निर्णय लिया कि हम निजी तौर पर भी प्रदेश में आए इस भीषण आपदा में निजी तौर पर भी अपना योगदान देंगे के लिए उन्होंने आज समूह के सदस्यों द्वारा ₹40000 इकट्ठे करके एचडी एम पालमपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में डाल दिए हैं। इस अवसर पर कमांडर एसके सूद, सुभाष शर्मा, अनिल सूद, विनोद राणा ज्ञान सिंह,प्रताप सिंह ,सुरेश वर्मा,स्वरूप चंद  आदि मौजदू रहे।





Post a Comment

0 Comments