Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचरुखी पुलिस ने पकड़ी 500 ग्राम चरस

पंचरुखी,बलजीत शर्मा 
पंचरुखी पुलिस ने पकड़ी 500 ग्राम चरस आरोपी  नरेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी गढ ग्राओ डा0 थलइ खोड तह0 पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 उम्र 34 साल, योग राज S/o भाग चन्द निवासी गांव समांलग डा0 थलटू खोड तह0 पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 व विपी सिंह S/o श्याम लाल निवासी शास्ति गांव व डा0 उरला तह0 पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 व उम्र 32  करीब 11.10 बजे रात बनूरी  Sen. Sec स्कूल वनूरी में नाका डियूटी पर मौजूद था तो बैजनाथ की तरफ से एक गाडी/कार टैक्सी न0 HP 01M 4289 मारुति स्विफ्ट DEZIRE बंरग सफेद आई जिसे चेकिंग करने हेतु रोका गया तो गाड़ी चालक का नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम नरेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी गढ ग्राओ डा0 थलटू खोड तह0 पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 व उम्र 34 साल वतलाया तथा कार में दूसरी सीट पर वैठे व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम योग राज S/o भाग चन्द निवासी गांव समांलग डा0 थलटू खोड तह0 पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 व पिछली सीट पर वैठे व्यक्ति ने पूछने पर उसने अपना नाम विपी सिंह S/o  श्याम लाल निवासी शास्ति डा0 उरला डा0 उरला तह0 पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 व उम्र 32 साल वतलाया ।
जो गाड़ी चालक नरेश कुमार से गाड़ी के कागजात चैक करवाने हेतू कहा गया तो गाड़ी चालक एकदम से घवरा गया। जिस पर गाडी में कोई संदिग्ध वस्तु व चोरी का सामान होने का अन्देशा हुआ व  गाडी उपरोक्त की तलाशी नियमानुसार अमल में लाई तो गाडी के डैशवोर्ड के अन्दर एक प्लास्टिक लिफाफा वरंग भूरा मट मैला व्रामद हुआ। 
जिसे खोल कर चैक किया गया तो प्लास्टिक लिफाफा के अन्दर काले रंग का वती नुमा ठोस पदार्थ व्रामद हुआ, जिसे सूंघने व अनुभव के आधार पर चरस/कैनाविस होना पाया गया । जो व्रामदा चरस/कैनाविस को इलेक्ट्रानिक तराजू से तोला गया तो यह कुल 504 ग्राम चरस होना पाई गई ।  थाना प्रभारी नंद लाल शर्मा ने कहा की अधिकारियों के दिसा निर्देश से इलाके में नसे के आरोपी बक्से नहीं जाएंगे ।।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक