भरमौर में जाम हुआ आम,लोग हो रहे है परेशान
भरमौर,रिपोर्ट नवीन शर्मा
भरमौर में पर्यटक सीजन शुरू होते ही व मणिमहेश यात्रा के शुरू होने से पहले ही जाम आम हो गया है। यहां दिन में कई घंटों तक लोग जाम में फंस रहे हैं। जाम की सबसे बड़ी समस्या बस स्टैंड से लेकर सावनपुर तक आ रही है। हालात यहा पर यह है कि एक बार जाम शुरू हो गया तो यहां से गाड़ियों को निकालना व जाम को खोलना पुलिस विभाग के लिए भी टेडी खीर बन रहा है। गौरतलब है मौसम खुलने के बाद यहा पर एकाएक पराटकों व श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई है। दूसरी तरफ मणिमहेश यात्रा का भी आगाज लगभवा हो गया है। जिसके कारण यहां पर आए दिन जाम आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
गौरतलब है भरमौर में पार्किंग की समन्या पिछले कई सालों से बनी हई है। पार्किंग ना होने के कारण लोगों को व पर्यटकों को अपने वाहन सड़क के किनारे हो पार्क करने ण्ड रहे हैं जिसके कारण यहां पर जाम की समस्या लगातार बनी हुई है। कई बार बसों को आधे आधे घंटे तक भी जाम में फंसना पड़ रहा है। जिसके कारण उसमें सवार यात्री भी समय पर एक जगह से दूसरी जगह नहीं पहुंच पा रहे हैं। यहां पर भरमौर का चौरासी मंदिर कार्तिक स्वामी मंदिर व मणिमहेश यात्रा के लिए लगातार पर्यटक व श्रद्धालु रुख कर रहे। हैं। लेकिन पार्किंग ना होने के कारण हर रोज पर्यटन को श्रद्धालु हुआ आम लोगों को जाम का खूब सामना करना पड रहा है।
0 Comments