Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

युवक मंडल खाभल ने गैंती बेलचा उठा किया रास्ते का निर्माण

                                    उरला में डुघली के पास भूस्खलन से बंद हुई थी पैदल आवाजाही

पधर,रिपोर्ट सोनिका ठाकुर 

भारी बरसात से ग्राम पंचायत उरला में जगह जगह पर हुए भूस्खलन से पेश आई समस्याओं के निराकरण को लेकर युवक मंडल खाभल के युवाओं ने गैंती, बेलचा उठा कर राहत कार्य को अंजाम दिया। 

युवाओं ने उरला वार्ड के अंतर्गत डुघली गांव के समीप भूस्खलन से बाधित खाभल गांव के रास्ते को दरुस्त किया। यहां भूस्खलन के कारण भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था। जिस कारण दर्जनों गांव के ग्रामीणों के साथ साथ स्कूली विद्यार्थियों का आना जाना मुश्किल हो गया था। युवाओं ने मलबे को हटाने के साथ साथ रास्ते मे आई चट्टानों को तोड़कर नए सिरे से यहां रास्ते का निर्माण किया। 

इस कार्य को अंजाम देने में युवक मंडल प्रधान राकेश वर्मा और सदस्य रमेश कुमार, प्रवीण कुमार, राजू राम ,ज्योति प्रकाश, घनश्याम, चमन लाल, मोहित, विमांशु तथा हैप्पी ने अपना भरपूर सहयोग दिया। पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज ने इस नेक कार्य के लिए युवक मंडल का आभार जताया है। 




Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन