अमित शाह ने बेटी तनीशा शाह के लिए खरीदी चाँद पर ज़मीन
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
"तेरे वास्ते फलक से में चांद लाऊंगा... "ये गीत आजकल हर किसी की जबान पर है। हर प्रेमी प्रेमिका से वायदा करता है। कि वो उसके लिए चांद तारे तोड़कर ले आएगा। लेकिन हकीकत में देखा जाए तो वो पिता है जो अपनी बेटी के लिए चांद तारे तोड़कर लाने की हिम्मत कर सकता है। ऐसा ही एक पिता चांद तारे तो तोड़कर नहीं ला पाया, लेकिन उसने अपनी बेटी के लिए चांद पर जमीन खरीद ली है।
हमीरपुर शहर निवासी एडवोकेट अमित शर्मा ने अपनी बिटिया के 18वें जन्मदिवस पर चांद पर जमीन खरीदी है। अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा का 18वां जन्मदिवस 8 अगस्त को है। अमित शर्मा इससे पहले अपनी छोटी बेटी के जन्मदिवस पर एक साल पहले अंगदान करने का निर्णय भी ले चुके हैं।एडवोकेट अमित शर्मा ने बेटी के लिए कुछ अलग करने की चाह में उसके लिए चांद पर 8 कनाल जमीन खरीदी है। खरीदी गई जमीन के दस्तावेज भी लॉस जित्य का इंटरनेशनल लुना लैंड अथारिटी की तरफ से अमित शर्मा को भेज दिए। अमित शर्मा का कहना है कि बेटी के पर कुछ नए करने की चाहत से उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने का निर्णय लिया इस निर्णय को लेने के पीछे उनका लक्ष्य यह था कि उनकी देही उनके तोहफे को याद रखे।अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा चंडीगढ़ में जमा दो की पढ़ाई के बाद कोचिंग ले रही है। तनीशा भी अपने 18वें जन्मदिवस पर पिता से यह गिफ्ट पाकर बेहद खुश है।




0 Comments