Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे पर पंडोह डैम का अस्थायी लिंक बीती रात से जारी बारिश के कारण बंद

                           कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे पर पंडोह डैम का अस्थायी संपर्क मार्ग बंद

मंडी,रिपोर्ट संगीता मंडयाल 

कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे पर पंडोह डैम का अस्थायी लिंक बीती रात से जारी बारिश के कारण बंद हो गया है। इससे करीब 600 वाहन कैंची मोड़ से लेकर जोगनी माता मंदिर तक फंस गए हैं। इसी प्रकार दूसरी तरफ पंडोह, नौ मील तथा चार मील में करीब 700 वाहन कुल्लू जाने के लिए रुके हैं। मंडी पुलिस के अनुसार सड़क खुलने की कोई निश्चित समय सीमा नहीं है।

सड़क खुलने का समय मौसम की अनुकूल स्थिति पर निर्भर करेगा। अभी 10:00 बजे तक कुल्लू से मंडी जाने वाले वाहनों का बजौरा से कमांद की ओर छोड़ा जा रहा है। औट तथा कैंची मोड़, जोगनी माता मंदिर तक फंसे हल्के वाहनों के चालकों को बजौरा से कमांद होते हुए मंडी जाने की सलाह दी गई है। 




Post a Comment

0 Comments

आखिर किस मामले में एक आरोपी ने किया सरेंडर