Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला शिमला में ट्रक ने बेकाबू हो कर रोंदी तीन वाहन

                                                    चपेट में आई कार में सवार दंपति की मौत 

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

ऊपरी शिमला के ठियोग-हाटकोटी-छैला सडक पर मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक समेत तीन वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे में चपेट में आई एक कार में सवार दंपती की मौत हो गई।प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रक के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। पुलिस थाना ठियोग ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

वियोग के समीप ईला कैची के साथ सेब से उस दुक इसकी और फिल होने के कारण बीच रोल में पलटा, चपेट में आई सोन गाड़ियों की के आया एक गाड़ी हाले के इसमें लोगों पर मृत्यु का साया। डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि एक ट्रक जो कि नारकंडा से गया छला होकर आंध्र प्रदेश की और सेब लेकर जा रहा था, अचानक उसके फेल हो गए। सूरत में 600 से ज्यादा सब की पेटियां लदी थीं। अनियंत्रित ट्रक ने एक के बाद एक तीन वाहनों का रौंद दिया।ट्रक की चपेट में आई आल्वो कार (एचपी 30-0661) में सवार जीवन लाल नेगी (52) पुत्र बहादुर सिंह और उनकी पत्नी आशा नगी (42) निवासी सेज डालकर पवन न्हिसील पंजाल, शिमला की बोल पर ही मौत हो गई।थाना प्रभारी कुलविंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचा दिए हैं हादसे में तीन लोगों की बाल-बाल जान बची।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट