Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

                                                          स्कूटी के स्किट होने के कारण गयी जान 

बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद 

 थाना बैजनाथ के तहत अवैरी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्कूटी स्किड होने से स्कूटी चालक की मौके पर मौत हो गई तथा पीछे बैठा युवक घायल हो गया।पुलिस के अनुसार स्कूटी (एचपी 53-5591) को कृष्ण कुमार पुत्र शोंकी राम निवासी जंडपुर तहसील बैजनाथ जो पपरोला से अपने घर वापस जंडपुर जा रहा था कि अवैरी स्कूल के नजदीक बारिश के चलते स्कूटी स्किड हो गई तथा कृष्ण कुमार की मौके पर मौत हो गई।

उसके साथ बैठे उसके मौसी का लड़का ऋषि कुमार निवासी बुहली कोठी तहसील बैजनाथ को घायल अवस्था में पालमपुर अस्पताल ले जाया गया जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।बैजनाथ के डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल व थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।




Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस