Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बारिश से प्रदेश को 12 हजार करोड़ का नुकसान

              बबलू ने कहा कि बरसात एवं बाढ़ से प्रदेश को करीब 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

चिंतपूर्णी के विधायक ने वीरवार को लोक निर्माण विश्राम विश्राम गृह अंब में बारिश से हुए नुकसान पर 40 प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 20 लाख 62 हजार 500 रुपये की मुआवजा राशि के चेक वितरित किए। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने क्षेत्र में समय पर बारिश से प्रभावित लोगों तक राहत और सहायता पहुंचाने पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों की पीठ थपथपाई।

उन्होंने प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया की संकट के इस दौर में प्रदेश सरकार उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवा रही है और जिन लोगों को अभी तक राहत राशि नहीं मिल पाई है, उन्हें भी जल्द राहत राशि दी जाएगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के नेताओं पर आपदा के समय में महज राजनीति करने का आरोप लगाया। बबलू ने कहा कि बरसात एवं बाढ़ से प्रदेश को करीब 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार ने सहायता के नाम पर महज खानापूर्ति की है। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम जंवाल, अधिवक्ता विकास कश्यप, प्रदेश ओबीसी कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य नरेश बरोटिया, तहसीलदार अंब प्रेम धीमान, कार्यालय कानूनगो बशीर मुहम्मद, पटवारी खुश कुलतार सिंह रायजादा, निशा चौधरी, अधिवक्ता सौरव शर्मा, पंकज भारद्वाज और अन्य सदस्य मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन