Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ज्वाली के वार्ड नं-एक के बाशिंदे बिजली की कम वोल्टेज से चलते पिछले काफी माह से परेशान

                विभाग भारी-भरकम बिजली बिल भेज देता है लेकिन बिजली की समस्या का हल नहीं करता है

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

उपमंडल जवाली के अधीन पंचायत खरोटा के वार्ड नं-एक के बाशिंदे बिजली की कम वोल्टेज से चलते पिछले काफी माह से परेशान हैं तथा बार-बार लिखित शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग समस्या का हल करने में नाकाम है। बिजली विभाग की टालमटोल के कारण आखिरकार वार्डवासी एकजुट होकर बिजली विभाग कार्यालय जवाली में पहुंचे तथा बिजली विभाग के खिलाफ खूब गुबार निकाला। 

लोगों बच्चन सिंह, सुरजीत, अश्विनी, तिलक कुमार, सुशील कुमार, सतपाल सिंह, ज्ञानो देवी, स्वर्णा देवी, धर्मपाल, सुरिंदर सिंह, बकील सिंह, तरसेम लाल, सलोचना देवी, परषोतम लाल, तिलक राज इत्यादि ने बिजली विभाग कार्यालय में पहुंचकर विभाग के खिलाफ खूब रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हमारे घरों को सिंगल फेस लाइन है जिस कारण बिजली की वोल्टेज काफी कम है। कम वोल्टेज के चलते फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन, पंखे, कूलर, फर्राटे इत्यादि नहीं चलते हैं। विभाग भारी-भरकम बिजली बिल भेज देता है लेकिन बिजली की समस्या का हल नहीं करता है। वार्डवासियों ने कहा कि मंत्री चन्द्र कुमार को भी लिखित रूप से अवगत करवाया गया जिस पर उन्होंने बिजली विभाग को त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का हल करने के निर्देश दिए परन्तु विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही समस्या हल न हुई तो कार्यालय में धरना दिया जाएगा। बिजली विभाग जवाली के सहायक अभियंता राजेश धीमान ने कहा कि खरोटा वासियों की बिजली की कम वोल्टेज की समस्या का हल जल्द किया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट