Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमुडा क्लोनी को लिया जाएगा निगम में इस विषय पर बैठक हुई संपन्न

 बैठक की अध्यक्षता नगर निगम मेयर पूनम बाली ने की जबकि इस दौरान नगर निगम कमिश्नर आशीष शर्मा भी उपस्थित थे 

पालमपुर,रिपोर्ट प्रवीण शर्मा 

पालमपुर नगर निगम परिधि के अंतर्गत आने वाली तीन हिमुडा क्लोनी  को नगर निगम के अधीन करने को लेकर नगर निगम कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम मेयर पूनम बाली ने की जबकि इस दौरान नगर निगम कमिश्नर आशीष शर्मा भी इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में इन कॉलोनी में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बिंद्रावन होल्टा और लोहना के पदाधिकारियों ने भी इस संदर्भ में अपना पक्ष रखा। 

इस बैठक में इन कॉलोनी के अंतर्गत चल रही है सड़क व्यवस्था और पानी की व्यवस्था के बारे में भी विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक में हिमुडा को कुछ अभी तक जो लोगों की देनदारियां है जिसे लोगों ने हिमुडा को देना है । उसके बारे में चर्चा की गई जो की यथावत रहेगी। जबकि सड़क पानी और सीवरेज की व्यवस्था को नगर निगम द्वारा किस तरह से किया जाएगा इस विषय को लेकर किस तरह से काम किया जाए इस विषय को लेकर खाका तैयार किया जाएगा। उसके बाद इस विषय पर सहमति बनेगी । बैठक में हिमुडा की और से सहायक अभियंता अनूप सूद, तथा कनिष्ठ अभियंता रवि कुमार व पंकज कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर निगम पार्षद राजकुमार और गोपाल नाग विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस संदर्भ में नगर निगम मेयर पूनम वाली और कमिश्नर आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि एक बैठक हिमुडा ,नगर निगम तथा क्लोनियों के प्रतिनिधियों के मध्य संपन्न हुई।  जिसमें इन कॉलोनी में आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और कई तकनीकी बिंदुओं पर भी बात हुई है और जल्द ही इस विषय पर कोई ना कोई आने वाले समय में हल निकाला जाएगा।





Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस