Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ज्वाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमनी में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम तथा विज्ञान व गणित के मॉडल्स की प्रदर्शनी का आयोजन

               बच्चों द्वारा बनाये गए मॉडल्स को देख कर दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

ज्वाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमनी में आज  समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संचालित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बच्चों का प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम तथा विज्ञान व गणित के मॉडल्स की प्रदर्शनी का आयोजन करवाया गया । जिसमें विद्यालय के बच्चों ने तरह तरह के मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई । जिसमें मुख्यतः जल सरंक्षण मॉडल , सोलर ऊर्जा का मॉडल , स्मार्ट सिटी , जल शुद्धिकरण , हाइड्रोलिक लिफ्ट , वाटर हार्वेस्टिंग आदि प्रमुख रहे । 

साथ ही विद्यार्थियों ने गणित एवं विज्ञान विषय के ऊपर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। इस कार्यक्रम में विद्यालय की तरफ से विभिन्न टीमों का गठन किया गया था जिनमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । बच्चों द्वारा बनाये गए मॉडल्स को देख कर दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए ।  प्रतिभागी बच्चों को विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार के द्वारा पारितोषिक वितरण करके सम्मानित किया गया व निकट भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया गया । तथा बच्चों को सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि उनका का ज्ञान वर्धन हो सके ।इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।




Post a Comment

0 Comments

 परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बतरा वन बिहार ( वन वाटिका) का काम कव शुरू होगा