Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांगड़ा पुलिस ने तीन देसी कटटे, एक मैगजीन समेत दवाइयां बरामद की

कांगड़ा,ब्यूरो
कांगड़ा पुलिस ने तीन देसी कटटे, एक मैगजीन समेत दवाइयां बरामद की हैं। पुलिस टीम के गश्त के दौरान एक मंदिर में माथा टेकते समय इन हथियारों व दवाइयां पर नजर पड़ी। पुलिस ने हथियारों और दवाइयों को कब्जे में लेकर क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जब कांगड़ा पुलिस गश्त पर थी तो उस दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी, जिसमें पुलिस को भारी मात्रा में दवाओं व हथियारों का जखीरा मिला।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि कांगड़ा पुलिस सुबह गश्त निकली हुई थी। पुलिस के कुछ जवान कांगड़ा-टांडा रोड़ पर रूके और साथ लगते शिव मंदिर में माथा टेकने लगे।  इस दौरान पुलिस जवानों ने शिव मंदिर के इधर-उधर देखा तो शिव मंदिर के पास ही भारी मात्रा में मेडिकल दवाइयां व हथियार पड़े हुए पाए गए। 
डीएसपी ने बताया कि मौका पर 5 हजार 250 मेडिकल दवाइयां एलप्रेजमोल, तीन देसी कट्टे, एक मैगजीन, 40 गोलियां व दो चाकू बरामद किए गए। डीएसपी अंकित शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई है और जिन अज्ञात लोगों ने यह मौत का सामान यहां रखा है उनके खिलाफ छानबीन जारी है।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक