Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भागवत कथा का हुआ समापन

जवाली ,राजेश कतनौरिया
ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ज्वाली के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री मद्भागवत कथा का आज विश्राम हुआ। इससे पूर्व यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें दम्पंति सहित पडित विपिन शर्मा, दम्पति सहित नरेश चौहान, दम्पति सहित अमन चौहान,दम्पति सहित आनंद गौतम, दम्पति सहित सतीश शर्मा, दम्पति सहित ओम् प्रकाश,ने भाग लिया तदोपरांत आचार्य दीपक द्वारा यज्ञ की पूर्णाहुति डाल कर यज्ञ का समापन किया गया।
तो वहीं दूसरी तरफ नूरपुर तहसील गांव गनोह के कथा वाचक श्री ब्यास मोहन भारद्वाज ने श्री कृष्ण के विवाह, सुदामा चरित्र एवं 3 ऋणों देव ऋण, ऋषि ऋण,पितृ ऋण के विषयों का वर्णन करते हुए श्री मद्भागवत कथा का श्रवण करने आए भक्तों को कथा रस पान करवाते हुए सनातन धर्म के प्रति भक्तों को जागरूक किया। 
इस अवसर पर पंडित विपिन शर्मा व नरेश चौहान ने कहा कि हम ज्वाली वासी बहुत ही सौभाग्यशाली है जो हमें श्री मद्भागवत कथा का श्रवण करने का अवसर प्राप्त हुआ।इस अवसर पर भारी संख्या में आए हुए भक्तों भंडारा ग्रहण किया।

Post a Comment

0 Comments

3000 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहे आलू के दाम