Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चम्बा शहर की समीपवर्ती पंचायत करियां के गांव जुखराड़ी में समस्याओं का अंबार है

                                    निर्मल पुरस्कार विजेता पंचायत के गांव में नहीं सीवरेज सुविधा

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

शहर की समीपवर्ती पंचायत करियां के गांव जुखराड़ी में समस्याओं का अंबार है। गांव के लिए जाने वाले रास्ते खस्ताहाल हैं। ग्रामीणों को अभी तक सीवरेज की सुविधा नसीब नहीं हो पाई है।हैरानी की बात तो यह है कि इस गांव में रावी किनारे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान बनाया गया है। यहां शहर के वार्डाें की गंदगी पहुंच रही है, मगर अभी तक स्थानीय गांव इस सुविधा से नहीं जुड़ा है। इस पंचायत को करीब दस साल पहले निर्मल पंचायत का पुरस्कार मिला है। यह गांव भी पंचायत का हिस्सा है। वर्तमान में स्थिति काफी खराब है। रास्तों की मरम्मत नहीं हो पा रही है।

इस कारण ग्रामीण ठोकरें खाकर घरों तक पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों में बंटू कुमार, हनी कुमार, राकेश कुमार, विशाल कुमार, संजय कुमार, खेम राज और उमेश कुमार का कहना है कि गांव के लिए आने वाले रास्तों से खस्ताहालत हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि रास्तों की मरम्मत और सीवरेज सुविधा के लिए प्रयास किए जाएं।स्थानीय वार्ड सदस्य सूरज का कहना है कि गांव में रास्ते पूरी तरह खस्ताहाल हैं। सीवरेज सुविधा के लिए भी कई बार आग्रह किया जा चुका है, मगर अभी कोई पहल नहीं हुई। एसडीएम चंबा अरुण कुमार का कहना है कि यह मामला ध्यान में नहीं है। कहा कि अगर ग्रामीण इस बारे प्रस्ताव दें तो उचित कदम उठाए जाएंगे।




Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक