Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिक्षा खण्ड पालमपुर ब्लाक के PTMTW संदस्यों की बैठक हुई संपन्न

                 शिक्षा खण्ड पालमपुर ब्लाक के PTMTW संदस्यों की बैठक पूर्ण रूप स देवी सुकन्या देवो हुई

पालमपुर,रिपोर्ट प्रवीण शर्मा 

 शिक्षा खण्ड पालमपुर ब्लाक के PTMTW संदस्यों की बैठक पूर्ण रूप स देवी सुकन्या देवो हुई। इसकी अध्यक्षता श्रीमात अध्यक्ष, जोगिन्द्र कपूर उपाध्यक्ष सचिव अनीता कुमारी, कोषाध्यक्षा सुग्रीव की उपस्थिति में हुई। इस बैठक मे कुछ महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा कि गई जैसे !

PTMTW को SMC से व्यकर शिक्षा विभाग मे लाया जाए। 12 महीनो की बेतन दिया जाए। भेडिक कल अवकाश का इसके प्रदान विधवा अलावा पूर्ण भी दिया जाए वर्ष मे 12 अवकाश 94 लिए जाएं और जो भी सदस्य या अंपग है। उनकी पेंशन को सुचारू दिया जाए। ताकि हम अपने परिवार रूप से दिया पोषण सही ढंग से कर सकें।




Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम