Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अंडर-19 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक जीता

जवाली,राजेश कतनौरिया
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतलाहड़ के तीन प्रतिभागियों ने अंडर-19 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रिंसिपल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि अंतरिक्ष गुलेरिया ने ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक, आदित्य ने बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक तथा अंशु ठाकुर ने ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीता है। 
स्कूल में पहुंचने पर प्रतिभागियों व उनके साथ गए स्टाफ का जोरदार स्वागत किया गया। प्रिंसिपल अजय कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने डीपीई मलकियत सिंह व रविन्द्र सिंह प्रवक्ता इतिहास को इसका श्रेय दिया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ललित कुमार, जोगिंदर सिंह, परवीन कुमार, रणजीत कौर, दलजीत कौर, मीनू, मनजीत कौर, मोनिका, पूनम, सरिता, अनीता, डिप्टी, मनीषा व शशि सहित स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र