Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला ऊना में आईटीआई ऊना में 20 अक्तूबर को लगेगा रोजगार मेला

                                       आईटीआई ऊना में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

सुजुकी मोटर्स गुजरात, प्रेरणा ग्रुप फॉर हिम टेक्नो इंडस्ट्री बद्दी और औद्योगिक क्षेत्र हरोली के इकोलॉजीकल भवन गुरपलाह औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों की ओर से आईटीआई पास आउट फिटर, टर्नर, वेल्डर एवं इलेक्ट्रीशियन ट्रेडों की नियुक्ति के लिए कैंपस साक्षात्कार लिए जाएंगे। यह जानकारी आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य ई. बीएस ढिल्लों ने दी।

उन्होंने बताया कि आईटीआई ऊना में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में विभिन्न ट्रेडों के लिए साक्षात्कार राजकीय आईटीआईं ऊना में 20 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से आरंभ होंगे। रोजगार मेले में इस कैंपस साक्षात्कार में सीधी नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सीटीसी 21,500 रुपये और नेट एचटीएस 15,200 रुपये, हिम टेक्नो इंडस्ट्री की ओर से 12 से 14 हजार रुपये प्रतिमाह तथा इकोलॉजिकल भवन गुरपलाह की ओर से 12 से 14 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देय होगा। जबकि प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षुता एक्ट के अनुसार वृत्तिका देय होगी।





Post a Comment

0 Comments