Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने आपदा के लिए 31,000 रूपये सहयोग राशि दिया

 


 विधायक माननीय सुरेश कुमार जी ने इस पुनीत प्रयास की सराहना करते हुए पाठशाला के NSS के स्वयंसेवियों के उज्जवल भविष्य की कामना की

पालमपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर की राष्ट्रीय सेवा  योजना ईकाई  (NSS Unit) ने विधानसभा क्षेत्र भोरंज के विधानसभा सदस्य माननीय सुरेश कुमार जी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में हिमाचल प्रदेश में हाल में आई आपदा के लिए  31,000 रूपये सहयोग राशि स्वरूप भेजी। इस राशि को पाठशाला के स्वयंसेवियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जोगिन्द्र सिंह प्रवक्ता वाणिज्य, प्रधानाचार्य व स्टाफ के मार्गदर्शन तथा देखरेख में पाठशाला के आसपास के क्षेत्र के ग्रामों से एकत्रित करके आपदा से पीड़ित प्रदेश वासियों की सहायता करने के उद्देश्य से एकत्रित करके सेवा भावना की मिसाल कायम की है। विधायक माननीय सुरेश कुमार जी ने इस पुनीत प्रयास की सराहना करते हुए पाठशाला के NSS के स्वयंसेवियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पाठशाला के स्वयंसेवी अंकिता ठाकुर, अंजना कुमारी, सुरज शर्मा, मुकुल ठाकुर, रजत चौहान, कशिश वाणिज्य के प्रवक्ता अच्युतम वर्मा, भौतिकी प्रवक्ता विनोद शर्मा, सविता मिनहास तथा संजय ठाकुर उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र