Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बच्चों ने गुम्मा में संपन्न हुए 31वें खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में शानदार प्रदर्शन किया

                       प्रधानाचार्य ओ.पी ठाकुर ने बताया कि जमा दो की रिधम ने एक्टिविटी में पहला स्थान पाया

जोगिन्दरनगर,रिपोर्ट जतिन लटावा 

दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंद्रनगर के बच्चों ने गुम्मा में संपन्न हुए 31वें  खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में शानदार प्रदर्शन किया है।प्रधानाचार्य ओ.पी ठाकुर ने बताया कि जमा दो की रिधम ने एक्टिविटी में पहला स्थान पाया। वहीं 10वीं के अक्षत ठाकुर ने मैथ ओलंपियाड में दूसरा स्थान,10वीं के ही कृष शर्मा और सूर्यांश ने सीनियर क्विज में दूसरा स्थान !

जबकि जमा दो की तरनप्रीत कौर और आकृति ने सीनियर सेकेंडरी क्विज में तीसरा स्थान पाया है। स्कूल के चैयरमैन ओम मरवाह, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ठाकुर, उप प्रधानाचार्य लता राणा, समस्त स्कूल प्रबंधन समिति व पी.टी.ए प्रधान भास्कर गुप्ता ने सभी बच्चों व विज्ञान अध्यापकों तथा अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। सोमवार को स्कूल पहुंचने पर सभी बच्चों को प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य द्वारा उनके स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।




Post a Comment

0 Comments

टकारला में खेत में पड़ा पशुचारा (तूड़ी) जलकर राख