Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बर्फ में दबा मिला पोलैंड के 70 वर्षीय पैराग्लाइडर पायलट का शव

                                  पायलट का शव लाने के लिए एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग घाटी से फ्री फ्लायर के तौर पर बिलिंग से सोमवार को उड़ान भरने वाले लापता चल रहे पोलैंड के 70 वर्षीय पायलट कुलपिक का शव धर्मशाला के साथ लगते खन्यारा में पहाड़ी पर बर्फ में दबा मिला है। पायलट का शव लाने के लिए एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है। 70 वर्षीय कुलपिक पिछले तीन दिन से लापता था।पायलट की तलाश में मंगलवार और बुधवार को दो हेलिकाप्टरों की मदद ली गई थी। बुधवार को हेलिकाप्टर से गए बचाव दल ने धर्मशाला के खनियारा की पहाड़ियों के पीछे 12,000 फीट की ऊंचाई पर पोलैंड के इस पायलट का हार्नेस और पैराग्लाइडर तलाश कर लिया था। 






Post a Comment

0 Comments