Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से लिया लोक सभा चुनाव का फीडबैक


जोगिंद्रनगर ,जतिन लटावा 
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिले के हर विधानसभा क्षेत्रों के साथ जोगिंद्रनगर में भी भाजपा एकजुट है। प्रचंड बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत होगी। रविवार को मंडी से धर्मशाला की ओर जा रहे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जोगिंद्रनगर शहरी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जहां लोकसभा चुनाव की फीडबैक हासिल की।
वहीं, पार्टी हित में जमीनी स्तर पर कार्य करने का भी
आह्वान किया। अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में मानसून सीजन में आई आपदा के दौरान केंद्र सरकार ने जहां एनडीआरएफ की टीमों को तत्काल देवभूमि हिमाचल भेजकर राहत कार्यों में प्रदेश सरकार की
ढाल बनी वहीं करोड़ों रुपये की आर्थिक सहायता भी सरकार को दी, लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार इसे अभी भी स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की