Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुराना बस स्टैंड सपड़ी स्थित परिवहन निगम की अस्थायी पार्किंग ढाई लाख रुपये प्रतिमाह पर नीलाम हुई

                                                   ढाई लाख में बिकी पुराना बस स्टैंड की पार्किंग

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

पुराना बस स्टैंड सपड़ी स्थित परिवहन निगम की अस्थायी पार्किंग ढाई लाख रुपये प्रतिमाह पर नीलाम हुई है। निजी ठेकेदार के साथ निगम प्रबंधन ने कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कार्य आवंटित कर दिया है।यह टेंडर निगम ने 11 माह के लिए किया है, जो 22 सितंबर 2024 तक रहेगा। अब शहर में पहुंचने वाले चालकों को अपने वाहन पार्क करने में दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ेंगी।वर्ष 2017 में कसाकड़ा मोहल्ला में नया बस स्टैंड बनने के बाद सपड़ी स्थित पुराना बस अड्डा यहां से शिफ्ट कर दिया था। इसके बाद कई माह तक निगम प्रबंधन पुराने बस स्टैंड में वाहनों को पार्क करवाने संबंधी व्यवस्था देखता रहा। 

एचआरटीसी प्रबंधन ने आलाधिकारियों से अनुमति लेकर पुराने बस स्टैंड को नीलाम कर किराये पर देने की योजना बनाकर प्रस्ताव भेजा गया। इसकी स्वीकृति मिलने पर उक्त बस स्टैंड को किराये पर दिया गया है। पुराने बस स्टैंड में निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूलने संबंधी कई शिकायतें निगम प्रबंधन और विजिलेंस महकमे के पास पहुंची थीं। शिकायतों के आधार पर दबिश में टीम ने रिकॉर्ड समेत दी गईं रसीदें बरामद कर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया था। निगम प्रबंधन ने निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूलने के मामले में ठेकेदार का टेंडर रद्द कर नए सिरे से टेंडर करने की योजना बनाई थी।एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल सिंह ने बताया कि बस स्टैंड की पार्किंग को किराये पर 23 अक्तूबर से सितंबर 2024 तक 11 माह के लिए दिया गया है। इसकी एवज में हर माह ठेकेदार ढाई लाख रुपये देगा।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट