Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा के आईटीआई शाहपुर में लगाई जाएंगी चार फ्लड लाइट : केवल

                                         नई तकनीक के ट्रेड शुरू करना सरकार की प्राथमिकता में है

शाहपुर,रिपोर्ट संजीव महाजन 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के वार्षिक दीक्षांत समारोह में विधायक केवल पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट सेल को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें। संस्थान के भवन और आधुनिक वर्कशॉप के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। नई तकनीक के ट्रेड शुरू करना सरकार की प्राथमिकता में है।

उन्होंने आईटीआई और एटीसी परिसर में चार फ्लड लाइट लगाने की घोषणा की। इस अवसर पर आईटीआई और आईएमसी स्टाफ ने आपदा राहत के लिए एक लाख का चेक भेंट किया। समारोह में विधायक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बच्चों को प्रमाणपत्र भेंट किए। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट रहे मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया। विधायक केवल पठानिया ने 10 लाख से बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया। इसके साथ ही आईटीआई में दो नए ट्रेड टेक्नीशियन मेक्ट्रोनिक्स (दो वर्ष) और आईओटी स्मार्ट सिटी (एक वर्ष) का भी शुभारंभ किया।




Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक