Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जसूर राजा का तालाब मार्ग पर अनेक गऊएं‌ कई दिनों से सड़कों पर बेसहारा घूम रही

                                             प्रशासन की नाक तले सैंकड़ों बेसहारा पशु घूम रहे हैं

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

जसूर राजा का तालाब मार्ग पर अनेक गऊएं‌ कई दिनों से सड़कों पर घूम रही है। जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियां पेश आ रही है। इसके अतिरिक्त यही लावारिस पशु दिन रात् को लोगों के खेतों में जाकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बता दें कि सरकार द्वारा ज्वाली के हार में गौशाला खोलीं है । जहां इन लावारिस पशुओं को शरण मिल सकती थी लेकिन उसके बावजूद भी यहां पशु सड़कों पर झुडं बना कर घूम रहे हैं।

प्रशासन की नाक तले सैंकड़ों बेसहारा पशु घूम रहे हैं। अब वाहनचालक तो अब बोलने लगे हैं कि क्या प्रशासन ढीला है या फिर पशु छोड़ने वाले चुस्त । वजह कोई भी हो, परेशानी तो लोग ही भुगत रहे हैं।राजनीति तो खूब होती है भाषण भी खूब दिए जा रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा। कानून तो बना लेकिन प्रदेश में पशुओं को सड़कों पर बेसहारा छोड़ने वाले लोगों पर नाममात्र जुर्माना लगाया जाता है, जिस कारण पशुओं को सड़कों पर बेसहारा छोड़ने वाले लोगों का हौसला बढ़ता जा रहा है। अब तो आवारा पशुओं को हाइवे पर भी आसानी से देखा जा सकता है।प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप भी लोगों द्वारा अपने पशुओं को लावारिस सड़कों पर छोड़ा जा रहा है और यह पशु सड़कों पर विचरते समय अनेकों बार दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के कान पर टैग लगाए गए हैं परंतु सड़कों पर गोवंश को छोड़ने वाले व्यक्ति टैग को भी निकाल देते हैं। 




Post a Comment

0 Comments