Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोवर्स और रेंजर्स इकाई के सात रोवर्स तथा सात रेंजर्स ने राज्य स्तरीय निपुण कैंप में भाग लिया

 यह कैंप  भारत  स्काउट और गाइड शिमला की तरफ से राज्य प्रशिक्षण संस्थान रिवालसर में 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित किया  

जोगिन्दरनगरा,रिपोर्ट जतिन लटावा 

यह कैंप  भारत  स्काउट और गाइड शिमला की तरफ से राज्य प्रशिक्षण संस्थान रिवालसर में 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित किया  जिसमें  महाविद्यालय जोगिंदर नगर से रोवर्स सक्षम, अभिनव, गगन, भवानी, ऋषि कुमार, आदित्य तथा  ऋतिक वर्मा ने भाग लिया जबकि रेंजर्स की तरफ से रितिका, शालिनी, प्रियंका, रूबी, शिवानी, नेहा और अनु ने भाग लिया तथा  सफलतापूर्वक कैंप की परीक्षा को  उत्तीर्ण  करके सर्टिफिकेट हासिल किया । इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रो सुनीता सिंह ने इन सब रोवर्स, रेंजर्स तथा लीडर प्रो मंजू बाला  और डॉ विशाल कुमार को बधाई दी है।





Post a Comment

0 Comments

एड्स पीड़ित बच्चों के लिए बजट में आएगी नई योजनाः मुख्यमंत्री