Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की मांगे सही लेकिन हड़ताल गलत समय पर :पूर्व अध्यक्ष पंचायत समिति धर्मपूर, कुलदीप सिंह चम्बयाल

                   जिला परिषद कैडर कर्मचारियों द्वारा आपदा के तुरंत बाद हड़ताल का समय चुनना सही नहीं 

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष कुलदीप सिंह चम्बयाल ने कहा कि जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की मांगे सही हैं चाहे विभाग में मर्ज करने की मांग है चाहे आर्थिक लाभ की बात है चाहे विभागीय कार्यों से सम्बंधित है लेकिन  जिला परिषद कैडर कर्मचारियों द्वारा आपदा के तुरंत बाद हड़ताल का समय चुनना सही नहीं है।


 
कुलदीप सिंह चम्बयाल ने कहा इस समय हिमाचल प्रदेश की लगभग सभी पंचायतों में आपदा से सड़कें, रास्ते, जमीनें क्षतिग्रस्त हुई हैं और जनता को रास्ते निर्माण के लिए सबसे पहले जरूरत पंचायत की पड़ती है और उसी समय हड़ताल का फैसला जनता के हित में नहीं है । सभी पंचायतों में 15वें वित्त आयोग का पैसा पड़ा है फिर भी लोग सुविधाओं से वंचित हैं ।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने चुनाव से पहले जिला परिषद कैडर कर्मचारियों से वादे किए थे और सरकार को सार्थक बातचीत से समस्या को हल करें और कर्मचारी भी आपदा से प्रभावित लोगों की समस्या हल करके आन्दोलन कि रूपरेखा बनाये अगर समाधान नहीं होता है।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट